सुल्तानपुर: पुलिस मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार, एक अब भी फरार
8.jpg)
सुल्तानपुर, अमृत विचार। कूरेभार में तीन दिन पहले बंधन बैंक कर्मचारी से हुई लूट का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। लूट में शामिल चार लुटेरों को स्वॉट व पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को दबोच लिया है, एक बदमाश अभी भी फरार है। लुटेरों के पास से एक अवैध पिस्टल, कारतूस, दो तमंचा और लूट के रुपए बरामद किए हैं। एएसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने मामले का एसपी कार्यालय में गुरुवार को खुलासा किया।
बाराबंकी जिले के अकतैइया निवासी जयकरन कुमार पुत्र सत्यनाम बंधन बैंक में आरओ है। वह नौ जनवरी को थाना कूरेभार क्षेत्र के पटना सैदखानपुर कलेक्शन करने गए थे। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से 23,200 रुपये कलेक्ट कर वह घर लौट रहे थे। गांव से बाहर बाइक सवार बदमाश तमंचा सटाकर रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
साथ ही टैबलेट भी लूट लिए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मामले में मौके पर एसपी सोमेन बर्मा ने भी निरीक्षण किया था और अविलंब खुलासे के लिए निर्देशित किया था। एएसपी ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि लूट के आरोपी दो बाइक से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने बेरुआगंज मार्ग से आ रहे हैं।
इस पर पुलिस ने मुसहरनचना में चेकिंग शुरू कर दी। सामने से दो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो भागने लगे। पीछा करने पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बाइक सवारों चारों बदमाशों को पकड़ लिया।
पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान दीपक यादव पुत्र शिव बहादुर यादव निवासी खोधूपुर थाना हैदरगंज अयोध्या, संदीप सिंह पुत्र कमल कुमार निवासी गरौली थाना हैदरगंज अयोध्या, नितेश सिंह पुत्र ज्ञानेन्द्र सिंह निवासी मनउपुर हैदरगंज अयोध्या और आकाश वर्मा उर्फ ओम वर्मा निवासी पटना सैदखानपुर थाना कूरेभार सुलतानपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में लुटेरों ने बन्धन बैंक कर्मचारी से हुई लूट की घटना को कबूल की है। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है।
गिरफ्तार करने वालों में ये रहे शामिल
प्रवीण यादव प्रभारी निरीक्षक थाना कूरेभार, उनि उपेंद्र सिंह प्रभारी स्वॉट/सर्विलांस टीम, उनि राजेश कुमार थाना कूरेभार, हेड कांस्टेबल संतोष स्वॉट टीम, समरजीत, विकास, तेजभान, शैलेश राजभर, शैलेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या: छुट्टा पशुओं ने ठंड में भी किसानों के छुड़ा दिए पसीने