'सिर मुंडा दूं तो एकदम Yogi जी का भाई लगूंगा', गोरखपुर महोत्सव में बोले Kailash Kher, वीडियो वायरल
गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव (Gorakhpur Mahotsav) में भाग लेने के लिए पहुंचे बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध सूफी गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लोग मुख्यमंत्री सीएम योगी के भाई जैसा कहते हैं। अगर मैं सिर मुंडा लूं तो सच में ऐसे ही लगूंगा। बता दें कि कैलाश खेर बुधवार को गोरखपुर महोत्सव में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे है। यहां इनका तीन की कार्यक्रम है।
कार्यक्रम से पहले उन्होंने एक संदेश जारी किया है। इसमें कैलाश खेर ने इस महोत्सव के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी गोरखपुर से लेकर सीएम योगी की तारीफ की है। गायक कैलााश खेर ने कहा कि वह गोरखपुर आकर बेहद आनंदित हो रहे हैं, इसके पहले भी मैंने कोशिश की थी और आयोजन मंडल ने मुझे बुलाया था पर कुछ कारणों से मैं नहीं आ सका था। आज मैं यहां आकर बहुत आनंदीत तो हर्षित हो रहा हूं।
इस धरती पर देवों के बुलावे से ही उपस्थिति सम्भव है.आज बाबा गोरक्षनाथ की तपोस्थली गोरखपुर महोत्सव में @bandkailasa के संग #KailasaLiveInConcert में संगीत की धूनी रमेगी.महादेव के भोलों आ जाओ सब.जब झूमोगे कैलासा की धुनों पे तो भीतर का उजियारा जगेगा. @kkaladham @learnwithkkala pic.twitter.com/g8jyGAumOq
— Kailash Kher (@Kailashkher) January 11, 2023
इसके साथ ही उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि गोरखपुर महोत्सव में सभी लोग आईए और कैलाश लाइव कंसर्ट के माध्यम से उनको और उनके गीतों को सुनिए और आनंद उठाइए। इस दौरान उन्होंने अपना प्रसिद्ध बम बम अगड़ लहरी गीत के दो बोल भी श्रोताओं और दर्शकों के लिए सुनाया।
यह भी पढ़ें:-Bahraich News: बहराइच के बिछिया गांव में रात 2 बजे हाथियों ने मचाया उत्पात, कई मकान ढहाए