अयोध्या : राइट्स ने उतारी इंजीनियर्स की फौज, मकर संक्रांति तक तैयार होगी रिपोर्ट
अयोध्या आने वाले यात्रियों की गतिविधियों पर निगाह रखे हैं इंजीनियर्स

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि परिसर आने वाले यात्रियों की एक्टिविटी पर रेलवे की निर्माण कंपनी राइट्स के इंजीनियर एक विशेष रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। इसके लिए राइट्स ने अयोध्या में 20 इंजीनियर्स की टीम उतार दी है। ये इंजीनियर्स अयोध्या में श्रद्धालुओं के प्रवेश करने के बाद किन-किन स्थानों का भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं को किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन सब विषयों पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। राइट्स को मकर संक्रांति तक सर्वे रिपोर्ट तैयार करनी है।
अयोध्या में मॉडल रेलवे स्टेशन को तैयार कर रहे राइट्स के अधिकारी अनिल कुमार जौहरी ने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर ही अयोध्या को सुविधा युक्त बनाए जाने का डीपीआर बनेगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या में हाईवे से प्रवेश करने के बाद यात्री सरयू घाट, हनुमानगढ़ी, नागेश्वरनाथ, राम जन्मभूमि, कनक भवन के बाद अन्य मंदिरों तक जाने के लिए किन मार्ग पर पहुंचते हैं। इसके लिए राइट्स के कुछ इंजीनियर स्थानीय लोगों की मदद से सर्वे रिपोर्ट को तैयार कर रहे हैं। इस रिपोर्ट को मकर संक्रांति के पहले तैयार कर लिया जाना है। अयोध्या का सरयू घाट, हाईवे सहित 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा को इस दायरे में रखा गया है। राम जन्मभूमि परिसर में भी इसी प्रकार से यात्रियों के प्रवेश के बाद उनके सामान के रखरखाव और दर्शन के बाद परिसर में ही अन्य स्थलों पर जाने के लिए सुगम मार्ग बनाए जाने पर इंजीनियर अध्ययन कर रहे हैं।
फोरलेन से जुड़ेगा का अयोध्या का रेलवे स्टेशन मार्ग
अयोध्या रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले मार्ग पर सर्वे के बाद व्यापारियों और भवन मालिकों में हड़कंप मच गया है। अयोध्या नया घाट से सआदतगंज फोरलेन सड़क से अब अयोध्या के मॉडल रेलवे स्टेशन मार्ग को भी जोड़े जाने की तैयारी शुरू हो गई है। श्री राम अस्पताल से रेलवे स्टेशन तक के मार्ग को 20 मीटर तैयार किया जाएगा। जिला प्रशासन की टीम ने बुधवार से सड़क के दोनों तरफ नपाई कर मकान व दुकानों का डाटा तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
ये भी पढ़ें : अयोध्या : सामाजिक परिवर्तन में महिलाओं की अहम भूमिका : कुलपति