लखनऊ में मंत्री नंदी आज निकालेंगे Road Show, यूपी में घरेलू निवेशकों से करेंगे MOU
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश भर से आ रहे निवेशक
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर योगी सरकार बेहद तेजी से काम कर रही है। इसको लेकर जहां सीएम योगी खुद कई राज्यों का दौरा कर बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें राज्य में निवेश का न्योता दे चुके हैं। वहीं सरकार के मंत्री भी घरेलू निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए रोड शो के जरिये माहौल बना रहे हैं। इसी कड़ी में आज राजधानी लखनऊ में यूपी सरकार के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी घरेलू निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए उत्साहित करने के लिए रोड शो निकालेंगे। इस रोड शो के जरिये कई करोड़ के निवेश सम्बन्धी एमओयू पर सहमति बनने की उम्मीद है।
ख़ास बात ये है कि ऐसे घरेलू निवेशक जो प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं उनकी मुलाकात सीएम योगी से भी करवाई जायेगी। इस मुलाकात में सीएम योगी निवेशकों को प्रदेश में निवेश का माहौल और सुरक्षा सम्बन्धी वादों से भी परिचित कराएँगे। यूपी में इस इन्वेस्टर्स समिट के जरिये 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य योगी सरकार ने तय किया है ,और इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें -राहुल गांधी ने जताया हरियाणा के लोगों का आभार