बाजपुर: पिकअप से 42.85 क्विंटल खैर के गिल्टे बरामद

बाजपुर, अमृत विचार। दोराहा चौकी की पुलिस ने गश्त के दौरान वाहन चेकिंग करते हुए एक पिकअप से 42.85 क्विंटल खैर के गिल्टे बरामद किए हैं, जबकि तस्कर मौका पाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
दोराहा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह राजपूत टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे। पुलिस टीम ने अवैध खनन, ओवर लोडेड वाहनों आदि में रामपुर स्वार बार्डर पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच बाजपुर की तरफ से एक पिकअप आती दिखाई दी। पुलिस ने पिकअप को रोकने का इशारा किया तो चालक वाहन को कुछ दूर पहले की रोक कर भाग निकला जिसका कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वह कोहरा व अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
पिकअप में ढकी काले रंग की तिरपाल को हटाया गया तो पाया गया कि वाहन में काफी मात्रा में छोटे-बड़े खैर के गिल्टे रखे हुए हैं, जिनका कुल वजन 42 क्विंटल 85 किलो पाया गया। पुलिस टीम ने पिकअप को खैर के गिल्टों के साथ कब्जे में ले लिया। वाहन को एमवी एक्ट की धारा 207 के अंतर्गत सीज करने के साथ ही अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत, कांस्टेबल मोहन भट्ट व भरत धानिक तथा, होमगार्ड रवेश कुमार आदि शामिल थे।
हंसा सिंह के नाम पर दर्ज है पिकअप
एसआई देवेंद्र राजपूत ने बताया कि ई-चालान मशीन में पिकअप का नंबर चेक किया तो वाहन स्वामी का नाम हंसा सिंह पुत्र गुलशेर सिंह निवासी केलाबंदवारी बाजपुर प्रदर्शित हो रहा है। पुलिस टीम के अनुसार डिप्टी रेंजर बन्नाखेड़ा कृष्णा मेहरा से संपर्क किया तो किसी अन्य कार्य में व्यवस्त होने के कारण आने में असमर्थता जाहिर कर दी। साथ ही बताया कि आजकल खैर की चोरी व तस्करी हो रही है। बन्नाखेड़ा व बरहैनी रेंज से भी काफी मात्रा में खैर की लकड़ी चोरी हुई है। बिना रम्मने के खैर की लकड़ी का न तो परिवहन कर सकते हैं और ना ही अन्य जगह ले जा सकते। यह एक प्रतिबंधित लकड़ी है।