कानपुरवासियों को जल्द जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति, 775 मीटर लंबा होगा पनकी पड़ाव पुल

कानपुर में 775.30 मीटर पनकी पड़ाव पुल लंबा होगा।

कानपुरवासियों को जल्द जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति, 775 मीटर लंबा होगा पनकी पड़ाव पुल

कानपुर में 775.30 मीटर पनकी पड़ाव पुल लंबा होगा। वहीं, ओवरब्रिज बन जाने से जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। पनकी मंदिर से भाटिया तिराहा मार्ग पर यातायात का भार घटेगा।

कानपुर, अमृत विचार। पनकी पड़ाव क्रासिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण की कवायद तेजी से चल रही है। इस क्रासिंग पर 775.30 मीटर लंबा और दो लेन का पुल बनेगा। इस पुल के बन जाने से पनकी मंदिर से भाटिया तिराहा मार्ग पर न सिर्फ यातायात का भार कम होगा, बल्कि लोग पनकी मंदिर या कल्याणपुर सीधे आ जा सकेंगे। 

दिल्ली रूट पर स्थित इस क्रासिंग पर भी दो सौ से ज्यादा बार फाटक बंद होता है और जाम की स्थिति बनती है। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सोमवार को मौके का मुआयना किया। 

पनकी पड़ाव क्रासिंग दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर स्थित है। इस क्रासिंग पर लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने ढाई साल पहले सदन में याचिका लगाई थी और पुल के निर्माण की मांग की थी। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भी मुलाकात कर प्रोजेक्ट की महत्ता बताई थी। अंतत: उनका प्रयास सफल हुआ और प्रोजेक्ट पर मोहर लगी।

सेतु निर्माण निगम इस प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर चुका है। डिजाइन भी बन गई है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट मंजूर होने के बाद बजट स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू होगी। योजना के मुताबिक 775.30 मीटर लंबे पुल के निर्माण पर 5134.24 लाख रुपये खर्च होंगे। इसमें राज्य सरकार का अंशदान 3909.03 लाख रुपये होगा, जबकि रेलवे का अंश 1225.21 लाख रुपये होगा।

विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ सेतु निगम के सहायक अभियंता अरविंद सागर और पार्षद दीपक सिंह ने मौके का मुआयना किया। उधर दादानगर क्रासिंग पर समानांतर ओवरब्रिज के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगी। शासनादेश जारी होने का अफसरों को इंतजार है। हालांकि जो संकेत मिले हैं उसके अनुसार माह के अंत तक शासनादेश की बाधा दूर हो जाएगी।

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद