कंझावला मामला: पीड़ित के परिजनों की हत्या का मामला दर्ज करने की मांग, प्रदर्शन किया

कंझावला मामला: पीड़ित के परिजनों की हत्या का मामला दर्ज करने की मांग, प्रदर्शन किया

नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड के बीच कंझावला मामले की पीड़ित अंजलि सिंह के परिजनों ने सुलतानपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। नववर्ष पर तड़के अंजलि सिंह के स्कूटर को टक्कर मारने के बाद एक कार उसे सुलतानपुरी से कंझावला तक करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई थी। घटना में पीड़ित महिला की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- असम के लखीमपुर में वन भूमि खाली कराने का अभियान जारी, सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती

प्रदर्शनकारियों का एक समूह सुलतानपुरी थाने के बाहर धरने पर बैठा और मांग की कि मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए। सिंह के रिश्तेदारों ने इससे पहले भी थाने के बाहर प्रदर्शन किया था और आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की थी। दिल्ली पुलिस ने अब तक दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को घटना के संबंध में गिरफ्तार किया है। बाद में दो लोगों आशुतोष और अंकुश खन्ना को भी आरोपियों का बचाव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: राजौरी जाएंगे रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख, पिछले सप्ताह हुई थी सात लोगों की हत्या