मुरादाबाद: '450 रुपये गन्ना मूल्य घोषित करे सरकार'

मुरादाबाद:  '450 रुपये गन्ना मूल्य घोषित करे सरकार'

मुरादाबाद, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ताओं ने गन्ना मूल्य घोषित किये जाने की मांग को लेकर उप गन्ना आयुक्त का घेराव कर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.हरपाल सिंह ने सरकार से 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की और चेताया कि यदि 15 जनवरी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया तो 16 को गन्ना आयुक्त का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

सोमवार को प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चालू गन्ना पेराई सत्र लगभग आधा बीत चुका है, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार ने गन्ने का भाव घोषित नहीं किया है। उन्होंने कहा कि डा. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश सरकार गन्ने का भाव घोषित करे, जो कि लगभग 450 प्रति क्विंटल से अधिक बैठता है।

15 जनवरी तक प्रदेश सरकार ने गन्ने का भाव घोषित नहीं किया तो 16 जनवरी से भाकियू असली जनपद के सभी गांवों में प्रदेश के गन्ना आयुक्त का पुतला दहन करेगी। उन्होंने कहा प्रदेश के गन्ना आयुक्त चीनी मिलों को किसानों का शोषण की खुली छूट दे रहे हैं। 

इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव चौ. महक सिंह, राष्ट्रीय सलाहकार कैलाश त्यागी, प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. समरपाल सिंह, जिलाध्यक्ष वीर सिंह विश्नोई, जिलाध्यक्ष अमरोहा महावीर सिंह, जिलाध्यक्ष संभल राजपाल सिंह यादव, जिलाध्यक्ष रामपुर रिफाकत अली, चौधरी शिव सिंह, होशियार सिंह, चौधरी अनिल कुमार, मोहम्मद इस्माइल, कविंद्र सिंह, लाल बहादुर सिंह, जय वीर सिंह यादव संभल, संजीव गांधी संभल, विजयवीर सिंह व नीरज कुमार उर्फ डब्बू शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पेड़ कटान की सूचना पर छापेमारी, लकड़ी माफिया फरार

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक