मुरादाबाद : पेड़ कटान की सूचना पर छापेमारी, लकड़ी माफिया फरार
बैलगाड़ी बरामद, चालक के खिलाफ केस, सिविल लाइंस पुलिस ने शुरू की पड़ताल
मुरादाबाद, अमृत विचार। लकड़ी माफिया वन विभाग की संपत्ति पर दिन दहाड़े डाका डाल रहे हैं। सोमवार को मिली इस सनसनीखेज सूचना के बाद प्रशासनिक टीम ने फाजलपुर गांव में छापेमारी की। मौके से एक बैलगाड़ी बरामद हुई। जबकि चकमा देकर लकड़ी माफिया भागने में सफल रहे। हल्का लेखपाल की तहरीर पर माफिया के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सिविल लाइंस पुलिस को दी गई तहरीर में लेखपाल रुपेश यादव ने बताया कि थानाक्षेत्र स्थित फाजलपुर गांव में 3.54 हेक्टेयर भूमि पर वन विभाग ने दो दशक पहले पौधरोपण किया। प्रशासन की आंख में धूल झोंक माफिया सैकड़ों पेड़ काट ले गए। सोमवार को सदर एसडीएम को पेड़ काटे जाने की सूचना मिली। दलबल के साथ उन्होंने मौके पर छापेमारी की। छापेमारी की भनक लगते ही लकड़ी माफिया मौके से रफूचक्कर हो गए। भागने के दौरान लकड़ी माफियाओं की बैलगाड़ी मौके पर छूट गई।
प्रशासनिक टीम ने बैलगाड़ी को कब्जे में ले लिया। छानबीन में पता चला कि बरामद बैलगाड़ी विनोद निवासी ग्राम सैदपुर खद्दर की है। पेड़ की कटान में बैलगाड़ी का चालक व उसके साथी शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करते हुए पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।
ये भी पढ़ें:- संभल: बाइकों की भिड़ंत में किशोर की मौत, बहन घायल