जौनपुर: पागल सियार के आतंक से आधा दर्जन लोग घायल, मची अफरा-तफरी

अमृत विचार, जौनपुर। स्थानीय नगर में सोमवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पागल सियार मड़ियाहूँ कोतवाली के सामने गांधी तिराहे पर राहगीरों को दौड़ा-दौड़ा कर काटने लगा। वहीं पागल सियार ने फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे एक किशोर सहित दो युवकों को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया।
बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर एक पागल सियार कोतवाली के सामने गांधी तिराहे पर पहुंच गया। देखते ही देखते उसने कई लोगों पर हमला कर दिया। सियार के हमले से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पागल सियार ने सब्जी बेच रहे एक 12 वर्षीय किशोर को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वहीं सियार के चंगुल से बच्चे को मुक्त कराने पहुंचे जमुआ निवासी करन तिवारी को भी सियार ने घायल कर दिया और तभी मुन्ना गौतम सामने आ गया जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक सियार ने उसे भी काट लिया। उसके बाद सियार तिराहे पर स्थित एक जूते की दूकान में घुस गया। वहीं बाजार वासियों ने दुकान में घुसे सियार को लाठियों से पीट कर मार डाला। घायलो का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूँ में चल रहा है।
ये भी पढ़ें :- जौनपुर: कार्यालय में प्रशासक अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखवाए- जिलाधिकारी