ताज महल की खूबसूरत दीवारों पर दाग लगा रही उत्तर पश्चिम की हवा और प्रदूषण

आगरा। नेशनल इनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (नीरी) के अध्ययन में पाया गया आगरा में उत्तर पश्चिम दिशा से आाने वाली हवा और नगर के पुरानी मंडी चौराहा पर लगने वाले जाम से हो रहे वायु प्रदूषण के चलते ऐतिहासक ताज महल की दीवारों पर दाग लग रहे हैं। यह जानकारी नीरी की टीम ने मौसम विभाग के ताजमहल स्थित परिसर में संपर्क कर उजागर की है।
ताजगंज वेलफेयर फाउंडेशन की जनहित याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने नौ नवंबर को नीरी को इमारत की 500 मीटर की परिधि में हो रही व्यावसायिक गतिविधियों के चलते स्मारक पर हो रहे असर का अध्ययन करने का आदेश दिया था। नीरी के मुख्य विज्ञानी व प्रभारी डा. एसके गोयल ने ताजमहल स्थित मौसम विभाग के केंद्र से हवा की दिशा व गति की जानकारी जुटाई। पुरानी मंडी चौराहा पर लगने वाले जाम में वाहनों के प्रदूषण और इस स्थान पर हुए कार्यों में मानकों की अनदेखी से उत्पन्न वायु प्रदूषण की जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि सर्वे का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
ये भी पढ़ें : शिवपाल यादव ने बीजेपी नेत्री को दी हिदायत, कहा- 100वीं गलती बर्दाश्त नहीं