बरेली: लोक अदालत में मध्यस्थता के जरिए अधिक मामले निपटाने पर जोर
By Vishal Singh
On
बरेली, अमृत विचार। मध्यस्थता (आर्बिट्रेशन) के निष्पादन वादों की विशेष लोक अदालत 21 जनवरी को लगेगी। इसमें ज्यादा से ज्यादा वादों के निपटाने पर बल दिया गया। लोक अदालत के नोडल अधिकारी एवं अपर जिला जज अरविंद कुमार यादव की अध्यक्षता में बैंक और अधिवक्ताओं के साथ बैठक हुई, जिसमें सभी बैंकों से मुकदमों की जानकारी देने को कहा गया, जिससे अधिक से अधिक मामलों में नोटिस जारी किया जा सकें।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में अपर नगर मजिस्ट्रेट नन्हें राम, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह व बैंकों की ओर से अधिवक्ता शुभम अग्रवाल, सुरेन्द्र पाल, सिद्धार्थ, अभिनय सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: झटका... 15 करोड़ की बिजली फूंककर गुमशुदा हो गए 5 हजार लोग