Bareilly: सेवानिवृत्ति होने के बाद दोबारा नौकरी देगा रेलवे, इन कर्मचारियों को मिलेगा मौका!

Bareilly: सेवानिवृत्ति होने के बाद दोबारा नौकरी देगा रेलवे, इन कर्मचारियों को मिलेगा मौका!

सुरेश पाण्डेय, बरेली। रेलवे में अब पथ निरीक्षकों, आईओडब्ल्यू, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, फार्मासिस्ट और नर्सिंग स्टाफ को भी सेवानिवृत्ति के बाद काम पर रखा जा सकेगा। अब तक पे लेवल एक से सात तक के कर्मचारी ही सेवानिवृत्ति के बाद काम पर रखे जा सकते थे लेकिन रेलवे बोर्ड ने अब पे लेवल आठ और नौ को भी इसमें शामिल कर लिया है।

बता दें कि रेलवे में हर स्तर पर कर्मचारियों के साथ गैर राजपत्रित अधिकारियों की कमी होने लगी है। इससे कई महत्वपूर्ण काम प्रभावित होने लगे हैं। इंजीनियरिंग विभाग में गैर राजपत्रित संवर्ग के कई पदों पर कर्मचारी नहीं है। पीडब्ल्यूआई की भी कमी है। इनके अधीन ही ट्रैकमैन रहते हैं और वही रेल पटरियों की देखरेख और मरम्मत का काम करते हैं।
इस संवर्ग की कमी को महसूस करते हुए रेलवे बोर्ड में निदेशक स्थापना यूके तिवारी ने निर्णय लेकर 31 दिसंबर 2024 को आदेश जारी किया कि अब पे लेवल आठ और नौ के गैर-राजपत्रित पदों को भी सेवानिवृत्ति के बाद दोबारा नियुक्त किया जाए। 

इससे पहले सभी जोनल रेलवे, उपक्रम और आरडीएसओ को यह अधिकार दिया गया था कि वे पे लेवल-एक से सात तक सेवानिवृत्त गैर-राजपत्रित रेलवे स्टाफ को खाली पदों पर दोबारा नियुक्त कर सकते हैं। नए आदेश में अब अब पे लेवल एक से नौ तक के गैर राजपत्रित अधिकारी भी शामिल किये जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि पे लेवल आठ और नौ में मेडिकल संवर्ग में फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ सहित पीडब्ल्यूआई, आईओडब्ल्यू और कार्यालय अधीक्षक आदि संवर्ग के लोग भी आ सकेंगे। सेवानिवृत्त कर्मचारी को दोबारा काम पर रखने पर उसे एक तय रकम मानदेय के रूप में दी जाएगी। इसमें यह भी शर्त है कि कर्मचारी को मिलने वाली पेंशन और तय राशि का मानदेय अंतिम वेतन से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Bareilly: यात्रियों को मिली स्पेशल ट्रेन, जानें आपके यहां से गुजरेगी या नहीं?

ताजा समाचार

मुरादाबाद: कुएं की खुदाई को पहुंची टीम, दोनों पक्ष मौजूद...खुदाई के दौरान दिखी लोगों में खुशी की लहर 
Kanpur: मुख्यमंत्री तक पहुंचा मंत्री के फोन न उठाने का मामला; BJP कार्यकर्ता की पिटाई की शिकायत के लिए राज्यमंत्री ने पुलिस को किए थे 6 फोन
भाजपा का कटाक्ष, मुख्यमंत्री आवास का दौरा भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए AAP का नाटक 
सीएम योगी बोले- आकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना नहीं की जा सकती 
Bareilly: गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे DM-CDO, आधा दर्जन से ज्यादा पशुओं की मौत मामले में तीन पर FIR
UP में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, 14 अफसरों का ट्रांसफर