लखनऊ : तीन करोड़ से संवरेगा अलंकृत उद्यान पार्क
अलीगंज में बने पार्क को विकसित करेगा विभाग, भेजी कार्ययोजना

झूले, लाइटिंग, पौधे से बढ़ेगी सुंदरता, बच्चों के लिए होंगे खास झूले
अमृत विचार, लखनऊ। शहर के अलीगंज में बना राजकीय अलंकृत उद्यान पार्क अब अनोखा होगा। जिसकी खूबसूरती लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेगी। इस पार्क को उद्यान विभाग और विकसित करने जा रहा है। जिसे संजाने-संवारने में तीन करोड़ रुपये खर्च करेगा।
शहर के बीचों-बीच यह पार्क उद्यान विभाग के परिसर में पांच हेक्टेयर में बना है। यहां सुबह शाम बच्चे व बड़ों का रोज आना जाना रहता है। जो अब और लुत्फ उठाएंगे। जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ ने बताया कि कार्ययोजना बनाकर निदेशालय भेजी है, जिस पर अनुमति मिलते ही पार्क का सुंदरीकरण व अन्य कार्य कराएंगे। यह पार्क लोगों के लिए निशुल्क है।
पार्क में चलेंगी योग कक्षाएं व ओपेन जिम
अभी पार्क में लोग टहलने व बच्चे खेल-कूद व झूलों का लुत्फ उठाते हैं। लेकिन, अब यहां योग कक्षाएं भी चलेंगी। इसके लिए विशेष योगा कक्ष बनेगा। साथ ही ओपेन जिम बनाई जाएगी। जहां व्यायाम करने के लिए ट्रिपल ट्विस्टर, चेस्ट प्रेस कम शोल्डर प्रेस, एयर वाल्कर, आर्म व्हील, लेग प्रेस, पैरेलल बार, आर्म एंड पैडल बाइक और मंकी बार जैसे उपकरण उपलब्ध होंगे। बच्चों के लिए बड़े व खास तरह के झूले लगाए जाएंगे। रात में पार्क की शोभा जगमगाती लाइटें बढ़ाएंगी। जिसके लिए रंगबिरंगी लाइटें लगाई जाएंगी।
नौ हेक्टेयर में शीतगृह व कार्यालय
सहायक उद्यान अधिकारी जावेद नसीम खां ने बताया कि यह पार्क अलीगंज स्थित उद्यान विभाग के परिसर में बना है। जो करीब 1990 में बना था। परिसर कुल नौ हेक्टेयर का है। जहां, पार्क के साथ राजकीय शीतगृह, जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय, उप निदेशक, मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल, पौधशाला, मशरूम प्रशिक्षण केंद्र व मंदिर बना है। पार्क में बच्चों के लिए झूले, बेंच, पेड़-पौधे आदि इंतजाम हैं, जिन्हें और विकसित किया जाएगा। पार्क की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
ये होंगे पार्क में मुख्य कार्य
- सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल
- पार्क तक जाने को सड़क व पार्किंग
- टहलने के लिए इंटरलॉकिंग
- बेंच व छाया के लिए टीनशेड
- जानवरों के स्टैचू, दीवारों पर पेंटिंग
- स्ट्रीट व फसाड लाइट
- पौधों व गमलों से सजावट
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : मोबाइल पर होगी खाद-बीज की दुकान, पहुंचना आसान