बरेली: अपराधियों की 89 करोड़ की संपत्ति जब्त
By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश सरकार की मंशा पर काम करते हुए बरेली जोन की पुलिस ने अपराधियों के 89 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। इस माफिया में गो तस्कर, ड्रग माफिया समेत अन्य शामिल हैं। आईजी रेंज बरेली डॉ. राकेश सिंह के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: ठंड ने तोड़ा 10 सालों का रिकॉर्ड, 2.9 डिग्री पहुंचा तापमान
जोन के माफिया के खिलाफ एक साल में 229 मुकदमे दर्ज कर 73 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। साथ ही माफिया की प्रॉपर्टी को नीलाम कराने की तैयारी की जा रही है। वहीं, पुलिस ने पांच बदमाश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 761 बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस के खौफ से 116 बदमाश ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: हज यात्रा पर असमंजस, नहीं शुरू हुए आवेदन