बरेली: हज यात्रा पर असमंजस, नहीं शुरू हुए आवेदन

बरेली, अमृत विचार। हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से अब तक हज यात्रा 2023 के लिए आवेदन नहीं मांगे गए हैं। बरेली मंडल से हज जाने वाले हजारों आजमीन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: आधार के फेर में फंसी 12 हजार की विधवा पेंशन
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी वारसी ने बताया कि हज कमेटी की ओर से कुछ स्पष्ट न किए जाने से मुस्लिम समुदाय में इस बार हज यात्रा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हज कमेटी ऑफ़ इंडिया आमतौर पर हज यात्रा शुरू होने से करीब 6 महीने पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेती है। इस बार चांद दिखाई देने पर ईद उल अजहा भारत में 29 जून और सऊदी अरब में एक दिन पहले 28 जून को होगी। जिलहज के महीने की 8 से 10 तारीख तक हज के अरकान पूरे किए जाते हैं। ऐसे में अब करीब छह महीने ही बचे हुए हैं लेकिन वेबसाइट पर 2023 की हज यात्रा को लेकर कोई सर्कुलर नहीं जारी हुआ है।
उन्होंने बताया कि पहले हज यात्रा के लिए अक्टूबर-नवंबर में आवेदन शुरू हो जाते थे लेकिन इस बार हज आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं होने से आजमीन की चिंता बढ़ने लगी हैं। पिछले साल 1 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए थे। हज के फार्म भरने में मदद करने वाले हज ट्रेनर हाजी यासीन कुरैशी, बरेली हज सेवा समिति के मीडिया प्रभारी हाजी साकिब रजा खां और नजमुल एसआई खान बताते हैं कि आवेदन प्रक्रिया को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है लिहाजा लोगों के फोन आ रहे हैं। उन्होंने मांग की कि हज कमेटी ऑफ इंडिया सऊदी अरब सरकार से वार्ता करे। सऊदी अरब में रहने वाले लोगों के लिये आवेदन शुरु हो चुके हैं। जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि आजमीन-ए-हज तैयारियां कर सकें।
ये भी पढ़ें- बरेली: दलालों से रहें सावधान, रुपये मांगने पर न दें जानकारी