बरेली: आधार के फेर में फंसी 12 हजार की विधवा पेंशन

बरेली, अमृत विचार। विधवा पेंशन प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को आधार सत्यापन कराना सरकार ने अनिवार्य किया है। बावजूद जनपद के 12 हजार लाभार्थियों ने आधार का सत्यापन नहीं कराया। जिस कारण सरकार की ओर से उनकी पेंशन रोक दी गई है। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बताया कि विधवा पेंशन योजना में आधार बेस पेमेंट के लिए सभी पुराने लाभार्थियों का आधार एवं मोबाइल नंबर संबंधित बैंक शाखाओं तथा विभाग के पोर्टल पर लिंक कराया जाना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें- बरेली: दलालों से रहें सावधान, रुपये मांगने पर न दें जानकारी
जिले में 92581 के सापेक्ष अभी तक 80581 लाभार्थियों ने आधार प्रमाणीकरण कराया है। 1200 लाभार्थियों का आधार का सत्यापन करना बाकी है। जिसमें पांच हजार ग्रामीण क्षेत्र और सात हजार शहरी क्षेत्र के लाभार्थी हैं। इनकी पेंशन रोक दी गई है। यह लाभार्थी खंड विकास अधिकारी कार्यालय या जिला प्रोबेशन कार्यालय कमरा नंबर 20 कलक्ट्रेट में आधार की फोटो कॉपी एवं बैंक पासबुक की कॉपी जमा कर पेंशन की स्थिति पता करने के साथ ही पेंशन शुरू करा सकेंगे। इससे जुड़ी जानकारी व्हाट्सएप व काल कर 90273 50757 एवं 9458476274 पर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा से मनोज सक्सेना नामांकन कराने पहुंचे, लखनऊ तक मची खलबली