कोचिंग सेंटर के बाहर गोली चलाने वाले दो नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में संचालित एक कोचिंग सेंटर के बाहर रौब जमाने के लिए हवाई फायरिंग करने वाले दो नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बताया कि 4 जनवरी को दोपहर हाउसिंग कॉलोनी में एक कोचिंग के नजदीक कुछ युवकों द्वारा हवाई फायरिंग की गयी थी। इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश की। सीसीटीवी कैमरों में कुछ युवक कट्टे और पिस्टल लहराते हुए दिखे। पुलिस ने सभी आरोपियों को कल मेला मैदान के पास से हथियार और कारतूस के साथ पकड लिया। आरोपियों से 315 बोर के दो कट्टे और तीन कारतूस, दो चले हुए कारतूस, 32 बोर की एक पिस्टल, एक कारतूस और दो चले हुए कारतूस जब्त किए। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- Covid-19 Update: बीते 24 घंटे में सामने आए 214 नए मामले, जानिए देश में कैसी है अभी Corona की स्थिति