Bareilly: कचहरी पर दिनदहाड़े अधिवक्ता पर झोंका फायर, आरोपियों को पकड़कर पीटा...गिरफ्तार

Bareilly: कचहरी पर दिनदहाड़े अधिवक्ता पर झोंका फायर, आरोपियों को पकड़कर पीटा...गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार: कचहरी पर शुक्रवार दोपहर चार युवकों ने तमंचे से अधिवक्ता राजाराम सोलंकी पर गोली चला दी। नीचे बैठने से अधिवक्ता और उनके बेटे राजेश सोलंकी की जान बची। मौके पर मौजूद वकीलों और लोगों ने चारों आरोपियों को दबोचकर जमकर पिटाई की। सीओ और पुलिस टीम ने किसी तरह आरोपियों को छुड़ाकर कोतवाली भेजा।

सुभाषनगर क्षेत्र की पाल कॉलोनी निवासी अधिवक्ता राजाराम सोलंकी ने बताया कि वह और उनका बेटा राजेश सोलंकी कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। भमोरा थाना क्षेत्र के गांव कोहनी निवासी सचिन के पिता राजू के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। वह उसके वकील हैं। शुक्रवार को राजू की जगह उसका बेटा सचिन तारीख पर आया और कहा कि उसके एक और केस की पैरवी करनी है। उसने तुरंत फाइल का अवलोकन करने को कह तो उन्होंने कुछ देर रुकने को कहा। 

इस पर सचिन नाराज होकर चला गया। कुछ देर बाद सचिन अपने साथियों थाना कैंट क्षेत्र के गांव चनेहटी निवासी मोहित, बिथरी चैनपुर के गांव माधोपुर लश्करीगंज निवासी और सदर निवासी दो किशाेरों के साथ शराब पीकर बाइक और स्कूटी से आया और गालीगलौज करने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो सचिन ने तमंचे से उन पर गोली चला दी। उन्होंने और बेटे ने नीचे झुककर जान बचाई। आरोपियों ने चैंबर में रखीं फाइलें फाड़ दीं और तोड़फोड़ शुरू कर दी।

 गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के वकील भी मौके पर आ गए और लोगों की मदद से आरोपियों को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली भेज दिया। अधिवक्ता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में दो छात्र हैं। इनमें गांव माधौपुर लश्करीगंज निवासी 10वीं और सदर निवासी कक्षा नौ का छात्र है।

चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। अधिवक्ता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- मानुष पारीक एसपी सिटी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: गोलियों से गूंजा इलाका, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली