बरेली: जाम से निजात दिलाने को बनी बैरिकेडिंग के नीचे से निकल रहे लोग

बरेली: जाम से निजात दिलाने को बनी बैरिकेडिंग के नीचे से निकल रहे लोग

बरेली, अमृत विचार। शहर भर में चौराहों से लेकर सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में यातायात पुलिस जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बैरिकेडिंग कर देती है, जिससे जाम ना लगे लेकिन लोग लापरवाही दिखाते हुए बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए जबरदस्ती निकलने की कोशिश करते हैं। ऐसे में ट्रैफिक नियमों की लोग खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। गुरुवार को पटेल चौराहे पर दिनभर ऐसा नजारा देखने को मिला। बैरिकेडिंग में बंधे तार को हटाकर लोग बाइकें निकालते रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: बोर्ड परीक्षा में वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भी मिलेगी अहम जिम्मेदारी