बांदा: डीएम ने किया धान खरीद केंद्र व नगर पंचायत का निरीक्षण, दिए निर्देश
.jpg)
अमृत विचार,बबेरू/बांदा। डीएम ने कस्बा स्थित मंडी समिति के विपणन शाखा के धान खरीद केंद्र एवं नगर पंचायत का निरीक्षण किया। किसानों से भेंटकर उनकी समस्याएं भी जानी और निराकरण को कहा। नगर पंचायत क्षेत्र में लगे अवैध होर्डिंग को हटाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कस्बा स्थित धान खरीद केंद्र में पहुंचकर केंद्र का निरीक्षण किया और खरीद के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्हें बताया गया कि 146 किसानों का 99.62 कुंतल धान की खरीद की गई हैं। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि प्रथम आवक के अनुसार सभी किसानों से धान की खरीद की जाए। इस दौरान उन्होंने केंद्र में आए भदेहूद गांव के किसान बालकरण पटेल व मवई गांव के किसान सुशील से जानकारी भी प्राप्त की।
इसके बाद डीएम ने नगर पंचायत का निरीक्षण किया। उपस्थित पंजिका और कार्यों की जानकारी ली। नगर पंचायत क्षेत्र में लगे अवैध होर्डिंग को हटाए जाने के निर्देश दिए। अभिलेखों का रखरखाव उचित ढंग से रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अभिलेख अस्त-व्यस्त पाए गए। उन्होंने ईओ को तीन-तीन दिन तिंदवारी एवं बबेरू में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ईओ को निर्देश दिये कि ठंड को देखते हुए प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवाए और रैन बसेरों को संचालित कराएं। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बबेरू, ईओ नगर पंचायत समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -दिल्ली एनसीआर में तेज भूकंप के झटके, जम्मू-कश्मीर में भी कांपी धरती