मेघालय में 21 लाख से अधिक हैं मतदाता, फरवरी में चुनाव होने की उम्मीद
शिलांग। मेघालय में इस साल फरवरी में 60 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए चुनाव होने की उम्मीद है। इस बीच एक निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि राज्य में कुल 21,61,129 मतदाता हैं, जिनमें 10,92,326 महिला मतदाता और दो ट्रांसजेंडर (उभयलिंगी) मतदाता भी शामिल हैं। राज्य में 4,29,062 नए मतदाता विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
ये भी पढ़ें - विदेशी विवि को भारत में परिसर खोलने ने के लिए UGC से लेनी होगी मंजूरी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी फ्रेडरिक रॉय खारकोंगोर ने कहा कि 09 नवंबर, 2022 तक तैयार चुनावी मसौदा के मुताबिक राज्य में मतदाताओं की संख्या में 2.36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अलावा 3844 सर्विस इलेक्टर भी हैं।उन्होंने यह भी बताया कि 13,848 मतदाताओं को मृत्यु या निवास स्थान बदलने जैसे कारणों से मतदाता सूची से हटा दिया गया है, जबकि 40,700 मतदाताओं के विवरण भी संशोधित गए है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर), 2023 के लिए मतदाता सूची आज प्रकाशित की जाएगी। एसएसआर-2023 की शुरुआत 09 नवंबर को मतदाता सूची के मसौदा प्रकाशन के साथ शुरू हुई थी।
उन्होंने कहा, “कुल मिलाकर 63,763 नए मतदाताओं ने अभी-अभी संपन्न एसएसआर के दौरान फॉर्म 6 के माध्यम से नामांकन के लिए आवेदन किया है। दावों और आपत्तियों की हालांकि सुनवाई के बाद 49,915 मतदाताओं को सूची से जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें - गोवा सरकार मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू करेगी ‘ब्लू कैब’ सेवा