यूपी में अब 10 से दो बजे तक संचालित होंगे इंटरमीडिएट विद्यालय, जानिए कब तक लागू रहेगा आदेश
On

अमृत विचार लखनऊ। प्रदेश में कड़ाके की ठंड और बढ़ती शीतलहर को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेन्द्र देव ने मंगलवार की शाम को नया आदेश जारी कर दिया है। नये आदेश के मुताबिक अब प्रात: 10 बजे से दोपहर दो बजे तक विद्यालयों का संचालन किया जायेगा। ये आदेश कक्षा नौ से 12 तक विद्यालयों के लिए लागू है। निदेशक महेन्द्र देव ने बताया कि 14 जनवरी तक ये निर्णय लिया गया है। इसके बाद आगे की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जायेगा। बता दें कि इससे पहले जिले स्तर पर प्रात: 10 बजे से दिन में तीन बजे का आदेश जारी किया गया था।
ये भी पढ़े:- छुट्टी में भी छात्रों को स्कूल बुलाने पर लखनऊ डीआईओएस का सीएमएस प्रबंधन को नोटिस