Bareilly: दूसरी के चक्कर में पति ने कर दी 8 महीने की बच्ची के हत्या, पत्नी ने की कार्रवाई की मांग

बरेली, अमृत विचार : एक महिला ने पति पर आठ माह की बच्ची की हत्या कर उसे दफनाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। आरोप है कि बच्ची की मौत की सूचना भी उसे नहीं दी गई। उसने थाना पुलिस से शिकायत की तो उसे डांट कर भगा दिया गया।
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के ग्राम धंतिया निवासी नाजुल ने बताया कि उसका शेरगढ़ निवासी पति जुनैद से पारिवारिक विवाद चल रहा है। वह इस वक्त मायके में रह रही है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। महिला के अनुसार आठ माह की बच्ची को उसके पति ने अपने पास रखा था।
जबकि कोर्ट ने मां को मिलने की अनुमति दी थी, लेकिन जुनैद ने बेटी से मिलने नहीं दिया। आरोप है कि एक महिला से दूसरा निकाह कर लिया है। बताया कि सोमवार रात उसे जुनैद के वाट्सएप स्टेटस से पता चला कि उसकी बच्ची की तबीयत खराब है। जब उसने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। जनसुनवाई कर रहे अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को तौकीर ने बताया ताकत का गलत इस्तेमाल...बोले-हमें कबूल नहीं