संभल: आपत्तिजनक हालत में पकड़े नाबालिग प्रेमी जोड़े, पंचायत के फरमान के बाद करा दिया निकाह

संभल/ ओबरी,अमृत विचार: असमोली थाना इलाके के गांव में नाबालिग किशोर व किशोरी के बीच प्रेम संबंध बने तो एक माह पहले दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिये जाने के बाद अब पंचायत ने दोनों के निगाह का फैसला सुना दिया। पंचायत के फैसले के बाद दोनों का निकाह करा दिया गया।
एक गांव निवासी किशोर व किशोरी एक दूसरे को दिल दे बैठे। अपनी कम उम्र के बावजूद उन दोनों ने हदें पार करनी शुरु कर दीं। दोनों समाज व परिवार से निगाह बचाकर चोरी छिपे मिलते रहे। हालांकि कुछ ही दिन में उनके बीच पनपे रिश्ते की खबर गांव भर में फैल गई। किशोर को एक माह पहले किशोरी के परिजनों ने अपने ही घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था।
बात फैली तो किशोर ने किशोरी से शादी कर लेने का वायदा कर खुद को किसी तरह छुड़ाया था। ईद तक त्योंहार की वजह से परिजन खामोश रहे लेकिन ईद बीतते ही किशोरी के परिजनों ने शादी का दबाव बनाना शुरु कर दिया। मामला फंसता देख किशोर के परिजनों ने किशोर के बालिग होने के बाद शादी करा देने की बात कही लेकिन किशोरी के परिजन तुरंत शादी की बात पर अड़ गये। मंगलवार को यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में नौबत मारपीट तक आ गई।
सूचना पर 112 पुलिस पहुंची लेकिन तब दोनों पक्षों ने समझौता कर लेने की बात कहकर पुलिस को लोटा दिया। बुधवार की सुबह दोनों पक्षों में फिर से विवाद हुआ तो मामला सुलझाने के लिए पंचायत बैठी। जिम्मेदार लोगों ने विवाद को खत्म करने के लिए दोनों के निकाह का फैसला सुनाया। इसके बाद बुधवार दोपहर को दोनों का निकाह करा दिया गया।