प्रतापगढ़ : गड्ढे में तब्दील सड़क, नहीं हो पा रहा सुपरविजन
By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़। विश्वनाथगंज विधान सभा क्षेत्र के लक्ष्मीगंज-सराय अनादेव मार्ग का निर्माण कार्य पीएमजीएसवाई के तहत 504.96 लाख रुपये की लागत से हो रहा है।सड़क निर्माण का कार्य पूरी तरह से गुणवत्ता विहीन कराया गया जा रहा है। सड़क की स्थित देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह सड़क पीएमजीएसवाई के तहत बनी ही नही है।
मिट्टी व गिट्टी पर रोलर से कुटाई कराये बगैर डामरीकरण कर दिया गया। कुल मिलाकर सड़क निर्माण के धन का बंदरबाट कर लिया गया है । इस सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता सुजीत राय इसके लिए सिस्टम को दोषी बता रहे है। कहा कि कार्य के अनुपात में स्टॉप की कमी है,जिस कारण सड़को का सुपरविजन नही हो पा रहा है।
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़ : आगामी सात जनवरी को डीएम समस्याओं का करेंगे समाधान