श्रीनगर: CRPF के बंकर ग्रेनेड हमला, एक नागरिक घायल

श्रीनगर: CRPF के बंकर ग्रेनेड हमला, एक नागरिक घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क किनारे फट गया जिसमें एक नागरिक घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक यह घटना श्रीनगर के हलवल इलाके में हुई।

ये भी पढ़ें - MP: पुष्पा फिल्म की तर्ज पर चंदन की तस्करी, फैक्ट्री मालिक हिरासत में

आतंकवादियों ने शाम लगभग 7:45 बजे मिर्जा कामिल चौक के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक बंकर की ओर एक ग्रेनेड फेंका, जो सड़क के किनारे फट गया। अधिकारियों ने कहा कि हबक निवासी समीर अहमद मल्ला विस्फोट में मामूली रूप से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें - विपक्षी एकता के नाम पर कांग्रेस का सिर्फ 200 सीट पर चुनाव लड़ना नामुमकिन: जयराम रमेश