बरेली: स्कूलों को मिलेंगे दो-दो टेबलेट, ऑनलाइन दर्ज होगी हाजिरी

बरेली: स्कूलों को मिलेंगे दो-दो टेबलेट, ऑनलाइन दर्ज होगी हाजिरी

बरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा के तहत परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं, प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर आदि सुविधाओं के जरिए शिक्षण व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। अब नए साल में व्यवस्थाओं को और ज्यादा स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से सभी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में दो- दो टेबलेट मुहैया कराए जाएंगे। इसके लिए शासन स्तर पर रूपरेखा तैयार हो गई है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: वाहन बेचने के नाम पर दोस्त ने 2.80 लाख रुपये ठगे, रिपोर्ट दर्ज

उम्मीद है कि इस साल मार्च के अंत तक सभी स्कूलों में शिक्षकों को टेबलेट वितरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जनपद में 2432 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में एक टेबलेट प्रधानाध्यापक व दूसरा सहायक अध्यापक को वितरित किया जाएगा।

स्कूलों में टेबलेट मुहैया कराने के बाद शिक्षकों की उपस्थिति में हो रही गड़बड़ी पर भी अंकुश लगेगा। सभी की उपस्थिति फेस रीडिंग एप के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को बाकायदा प्रशिक्षित किया जाएगा। दो टेबलेट से ही सभी शिक्षक अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करेंगे। वर्तमान में शिक्षकों के देर से स्कूल पहुंचने की आए दिन शिकायतें पहुंचती हैं।

शिक्षण व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में अधिक से अधिक तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है। इस बार शासन से प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में टेबलेट मुहैया कराए जाएंगे। इसी से शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति भी दर्ज होगी।- विनय कुमार, बीएसए

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रेमिका के घर में घुसा प्रेमी, चलीं तलवारें