बरेली: उर्दू, अरेबिक, पंजाबी समेत कई विषयों में एक भी छात्र नहीं पंजीकृत
बरेली, अमृत विचार। सीबीएसई की 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं, लेकिन शुरुआती दिनों में जिन विषयों की परीक्षाएं होनी हैं, उन विषयों में जनपद में एक भी छात्र का पंजीकरण नहीं हैं। जबकि अन्य विषयों में इस बार हाईस्कूल में करीब 7 हजार व इंटरमीडिएट में 6 हजार छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मुख्य विषय के रूप में सर्वाधिक छात्र अंग्रेजी विषय की परीक्षा में भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: दहेज की खातिर तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाला, पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट
शुरुआती दिनों में 20 फरवरी तक पेंटिंग, गुरूंग, तमांग, रिटेल, सिक्योरिटी, हिंदुस्तानी म्यूजिक, अरेबिक, तिब्ब्तन, फ्रेंच, जर्मन, नेपाली, लिंबू, लेप्चा, उर्दू, बंगाली, तमिल, मराठी आदि विषयों की परीक्षाएं होंगी। इसके बाद हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा 27 तो इंटरमीडिएट की 24 फरवरी को होगी। 12 वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से आयोजित की जाएगी।
सिलेबस के अनुसार तैयारी कर अच्छे अंक ला सकते हैं छात्र
डीपीएस में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका और एकेडमिक कोआर्डिनेटर वैशाली पाठक का कहना है कि सबसे पहले छात्रों को राइटिंग और ग्रामर पर ज्यादा ध्यान देना होगा। 10वीं के इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर विषय में तीन सेक्शन होते हैं। सेक्शन ए व सेक्शन बी के लिए 20-20 तो सेक्शन सी में लिटरेचर के लिए 40 अंक निर्धारित हैं। अंग्रेजी विषय के पेपर में दूसरा सेक्शन राइटिंग व ग्रामर का होता है।
इस सेक्शन की पक्की तैयारी के लिए छात्रों को एडिटिंग, गैप फिलिंग और नरेशन पर आधारित पैसेज की प्रैक्टिस करनी होगी। लिटरेचर सेक्शन में शानदार स्कोर करने के लिए जरूरी है कि किताब की सभी कविताओं को अच्छे से पढ़ें और समझें। इस सेक्शन में लांग आंसर टाइप चार सवाल पूछे जाएंगे। बताया कि बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए जितना ज्यादा हो सके, प्रैक्टिस करें। अच्छे अंक पाने के लिए सिलेबस के अनुसार तैयारी करें।
ये भी पढ़ें- बरेली: स्कूलों को मिलेंगे दो-दो टेबलेट, ऑनलाइन दर्ज होगी हाजिरी