अयोध्या: शिक्षकों के लिए संकट बना मानव सम्पदा पोर्टल, 15 दिन से ठप

अयोध्या: शिक्षकों के लिए संकट बना मानव सम्पदा पोर्टल, 15 दिन से ठप

अमृत विचार, अयोध्या। शिक्षकों के तमाम कामों को ऑनलाइन संरक्षित रखने व करने के लिए बनाया गया मानव सम्पदा पोर्टल करीब 15 दिनों से सभी के लिए सिरदर्द बना हुआ है। पोर्टल के न चलने के कारण शिक्षक पोर्टल के लिए अवकाश स्वीकृत कराने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। इतने दिनों से बनी समस्या को लेकर अब तक कोई सुधार नहीं हो सका है। 

नियम है कि बिना इस पोर्टल पर अवकाश स्वीकृत हुए शिक्षक की छुट्टी विद्यालय से अनुपस्थिति के रूप में दर्ज होगी। पोर्टल पर स्तर वार आवेदन व स्वीकृति क्रम तय किया गया है। जिसके पूरा होने के बाद ही शिक्षक अवकाश पर जा सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों को केवल 14 आकस्मिक अवकाश देय होते हैं। वह जनवरी से दिसंबर के मध्य इनका लाभ ले सकते हैं। 

इन अवकाशों के उपभोग के लिए मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन अनिवार्य होता है। आवेदन स्वीकृति के बाद ही आवेदनकर्ता आकस्मिक अवकाश का लाभ प्राप्त कर सकता है। वर्ष के अंतिम दिनों में जिन शिक्षकों की आकस्मिक अवकाश बकाया थे वह भी पोर्टल के धराशायी होने के कारण आवेदन नहीं कर सके। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि कि कतिपय तकनीकी दिक्कत के कारण पोर्टल प्रभावित है। शासन स्तर पर तकनीकी दिक्कत दूर की जा रही है। सोमवार से समस्या दूर हो जायेगी।

यह भी पढ़ें:-देहरादून: क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम धामी