आवास आवंटन में रिश्वतखोरी: रायबरेली में अपात्रों को मिला आवास और शौचालय, जांच लिए टीम गठित
.jpg)
अमृत विचार, ऊंचाहार (रायबरेली)। रिश्वत लेकर अपात्र व्यक्तियों को आवास व शौचालय आवंटित करने के मामले में जांच के लिए खंड विकास अधिकारी ने टीम गठित की है। यह टीम गांव के लोगों द्वारा की गई शिकायत के बाद गठित की गई है। मामला क्षेत्र के गांव जसौली का है। गांव की रहने वाली रुखसार बानो आदि ने नोटरी शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा था।
जिसमें आरोप लगाया गया था कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी ने मिलकर बीस -बीस हजार रुपए लेकर अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया गया है। यही नहीं शौचालय के आवंटन में भी गड़बड़ी की गई है। कागज पर जिन लोगों को शौचालय आवंटित किया गया है। उनके शौचालय नहीं बनाए गए। केवल कागज पर शौचालय दर्शा कर सरकारी धन का आहरण किया गया है। ग्रामीणों की इस शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्यवाही के लिए संदर्भित किया था।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने इस मामले में खंड विकास अधिकारी को टीम गठित करके जांच कराने का निर्देश दिया है। उसके बाद खंड विकास अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत और अवर अभियंता (ग्रामीण अभियंत्रण सेवा )की संयुक्त टीम गठित की है। दो सदस्यीय टीम को गांव में की गई शिकायतों का स्थलीय परीक्षण और वास्तविकता की जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: पुलिस के सम्मुख लाठी-डंडे लेकर दबंगो ने मचाया उत्पात, बंद की दुकानें