Video : तुनिषा शर्मा की मां का सनसनीखेज खुलासा, कहा- मुस्लिम बनाना चाहता था शीजान

Video : तुनिषा शर्मा की मां का सनसनीखेज खुलासा, कहा- मुस्लिम बनाना चाहता था शीजान

तुनिषा शर्मा की मां ने दावा किया है कि इस केस में गिरफ्तार दिवंगत ऐक्ट्रेस के पूर्व-बॉयफ्रेंड शीजान खान ड्रग्स लेते थे। इससे पहले उन्होंने शीजान पर तुनिषा को धोखा देने और किसी अन्य लड़की से संबंध होने का आरोप लगाया था।

मुंबई। एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने कहा कि शीजान खान को सजा मिलने तक चैन से नहीं बैठूंगी। तुनिषा ने शीजान से उसकी गर्लफ्रेंड के चैट का पूछा तो उसने तुनिषा को थप्पड़ मारा और बोला हमारा कोई रिश्ता नहीं है। तुनिषा के व्यवहार में बदलाव आया था। शीजान, तुनिषा को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था। शीजान उसे कमरे से ले गया लेकिन एम्बुलेंस को फोन नहीं किया। यह मर्डर भी हो सकता है। शीजान ने उसे हिजाब पहनने के लिए भी मजबूर किया था।

ये भी पढ़ें:-CBFC ने फिल्म पठान के निर्माताओं से बदलाव करने को कहा, मध्यप्रदेश गृह मंत्री बोले- सेंसर बोर्ड का फैसला सराहनीय

तुनिषा शर्मा की मां ने दावा किया है कि इस केस में गिरफ्तार दिवंगत ऐक्ट्रेस के पूर्व-बॉयफ्रेंड शीजान खान ड्रग्स लेते थे। इससे पहले उन्होंने शीजान पर तुनिषा को धोखा देने और किसी अन्य लड़की से संबंध होने का आरोप लगाया था। वहीं, मुंबई की वालीव पुलिस ने दिवंगत ऐक्ट्रेस की मां और अंकल का बयान दर्ज किया है।

ऐक्टर विशाल जेठवा ने दिवंगत अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर नोट लिखा है। उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले तुनिषा का टैटू देखा जिसमें लिखा था- प्यार सबसे ऊपर है। उस समय कहना चाहता था कि वह इसे बदलकर खुद से प्यार सबसे ऊपर है करवा लें। अफसोस कि मैंने उनसे यह बात नहीं कही।

वालीव पुलिस (मुंबई) ने टीवी ऐक्टर तुनिषा शर्मा की कथित खुदकुशी के मामले में कहा है, एप्पल कंपनी के अधिकारी गुरुवार पुलिस स्टेशन आए थे और उन्होंने तुनिषा का फोन अनलॉक किया। पुलिस ने कहा, हमें तुनिषा की शेज़ान की मां और बहन के साथ की गईं चैट्स और कॉल्स मिली हैं, जांच जारी है।

आरोपी शीज़ान के वकील ने बताया कि तुनिषा की मां ने आरोप लगाया है कि शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था इसलिए हिरासत को 1 दिन बढ़ाया गया है पर निकलकर कुछ नहीं आएगा। शीजान के खिलाफ ना कोई सबूत था, ना निकला है और न निकलेगा क्योंकि सारे आरोप निराधार हैं।

ये भी पढ़ें:-RRR एक बेहतरीन फिल्म है : नताली इमैनुएल 

ताजा समाचार

कन्नौज हादसा: अस्पताल में पहुंचे घायल तो सीएमएस ने खुद संभाली कमान, लोगों का कराया एक्सरे और सीटी स्कैन
Barabanki News: कॅरियर मेला उड़ान में 10 हजार छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग, स्कूलों एवं संस्थाओं ने लगाए स्टॉल
ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के संकल्प पर हम तेजी से अग्रसर
इस राष्ट्र की राजकुमारी नहीं हैं प्रियंका, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता
राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही