Unnao Murder : युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया, दो समुदायों के बीच मामला होने से कई थानों का फोर्स तैनात

Unnao Murder उन्नाव में युवक की हत्या के बाद शव पेड़ से लटकाया।

Unnao Murder : युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया, दो समुदायों के बीच मामला होने से कई थानों का फोर्स तैनात

Unnao Murder उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उनवां गांव में युवक की हत्या के बाद शव को पेड़ से लटका दिया। वहीं, दो समुदायों के बीच मामला होने से कई थानों का फोर्स इलाके में तैनात किया गया है।

उन्नाव, अमृत विचार। Unnao Murder सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उनवां गांव में एक युवक की हत्या के बाद हत्यारों ने शव पेड़ से लटका दिया। इस सनसनीखेज घटना में जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है। मामला दो समुदायों के बीच का होने से माहौल तनावपूर्ण देख कई थानों का फोर्स मौके पर मौजूद है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है। एसपी भी आनन-फानन गांव पहुंच हालातों पर निगाह बनाए हैं।

 बता दें कि सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उनवां गांव निवासी राजू (45) पुत्र अब्दुल रहीम कुरैशी जमीन कारोबारी था। उसने व उसके दो साथियों ने कुछ दिन पहले एक जमीन का बैनामा कराया था। जमीन मालिक ने फर्जी अभिलेखों के आधार पर बैनामा कराए जाने की शिकायत अधिकारियों से की थी। बताया जा रहा है तीन लोग बीती रात राजू को घर से बुला कर ले गए थे। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

परिजनों ने तलाश की तो गांव के बाहर उसका शव पेड़ से लटकता मिला। हत्या की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर सफीपुर कोतवाली पुलिस पहुंची और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। माहौल तनावपूर्ण देख माखी, फतेहपुर चौरासी आदि थानो की पुलिस भी गांव में तैनात कर दी गई है। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना भी गांव पहुंच गए। स्वाट, सर्विलांस व फील्ड यूनिट घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

फर्जी आधार कार्ड से जमीन का बैनामा कराने का आरोपी था मृतक

मृतक राजू कुरैशी जमीन कारोबारी था। उस पर फर्जी आधार कार्ड से औझरपुर पूर्व प्रधान रामशरण की भूमि बैनामा कराने का आरोप है। दाखिल खारिज की जानकारी मिलने पर पीड़ित पूर्व प्रधान ने एसडीएम व कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार भी लगाई थी।

दो समुदायों के बीच का मामला होने से स्थिति तनावपूर्ण

हत्या का यह सनसनीखेज मामला दो समुदायों के बीच का होने से गांव का माहौल तनावपूर्ण है। स्थितियां बिगड़ने न पाए इसके लिए पुलिस पूरे इलाके में पैनी निगाह बनाए है।

ताजा समाचार

बांग्लादेशियों की पहचान कर हटाएं अवैध बस्तियां, महापौर ने रेल प्रबंधकों को लिखा पत्र, नगर की सुरक्षा के लिए बताया खतरा
अमरोहा: इंटरमीडिएट में साक्षी का प्रदेश में दूसरा स्थान, जताई खुशी
इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड पूर्व डॉयरेक्टर ने भांजे संग मिलकर हड़पे 5 करोड़, ग्राहकों को दी गयी जाली रसीदें, रिपोर्ट दर्ज
Nigeria Shooting: उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में सोने की खदान वाले गांव पर हमला, 20 की मौत, दर्जनों लोग घायल
पाकिस्तान ने फिर किया अपने नापाक इरादों को अनजाम देने की कोशिश,भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया
26 अप्रैल का इतिहास: चंद्रमा की सतह पर पहली बार उतरा  ‘रेंजर-4’ अंतरिक्ष यान