Rampur News : तीन लाख रुपये न मिलने पर युवक ने शादी से किया इनकार, कोतवाली परिसर में घंटों चली पंचायत

मिलक, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के नब्बा नगला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री का विवाह दो माह पूर्व पटिया निवासी एक युवक से तय किया था। युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि विवाह में पांच लाख रुपए खर्च होना तय हुए थे। ढाई लाख रुपये नकद शादी तय होने के बाद युवक के परिजनों को दिए गए थे। मई महीने के पहले सप्ताह में बरात आनी थी। घर में विवाह को लेकर तैयारियां चल रही थीं।
आरोप है कि युवक और उसके परिजनों ने विवाह में तय हुई रकम से अधिक तीन लाख रुपये की और मांग कर दी। इसके बाद उन्होंने युवक के परिजनों को तय रकम से अधिक नकदी नहीं देने को कहा। इसके बाद युवक ने विवाह करने से इन्कार कर दिया। शादी तय होने के बाद युवक ने उनकी पुत्री को मोबाइल फोन गिफ्ट किया था। मोबाइल फोन के माध्यम से दोनों घंटों आपस में बाते करते थे। उनके लाख प्रयास करने के बावजूद भी युवक विवाह करने के लिए तैयार नहीं हो रहा है।
तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने युवक और उसके परिजनों और युवती के परिजनों को कोतवाली बुलाकर आपस में सुलह करने के लिए कहा। जिसके बाद कोतवाली परिसर में घंटों दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही। युवक विवाह नहीं करने के लिए अड़ा रहा। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली परिसर में पंचायत चल रही थी। पुलिस ने कोई कागजी कार्रवाई नहीं की थी।
ये भी पढ़ें : Rampur : नवाबों पर टिप्पणी करने में फंसा सपा नेता, पूर्व मंत्री नवेद मियां ने दर्ज कराई रिपोर्ट