लखनऊ: वेतन न मिलने से भुखमरी की कगार पर पहुंचे लोहिया संस्थान में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी

लखनऊ: वेतन न मिलने से भुखमरी की कगार पर पहुंचे लोहिया संस्थान में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को करीब तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते करीब 43 कर्मचारियों को दैनिक जीवन में कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि इन कर्मचारियों के पास खाने तक के पैसे नहीं बचे हैं।

Image

कर्मचारी सनातन कि मानें तो वह लोहिया संस्थान में गार्ड के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि अपना टेक एजेंसी ने उन्हें लोहिया संस्थान में तैनात किया है, लेकिन बीते तीन महीने से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। जिस मकान में वह रह रहे थे वहां पर किराया ना दे पाने के चलते मकान मालिक ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके चलते अस्पताल की ओपीडी स्थित गेट पर सोने को मजबूर हैं। यह कहानी अकेले सनातन की नहीं है।

इस तरह के करीब 43 कर्मचारी हैं, जिन्हें महीनों से वेतन नहीं मिला है। यह पहली बार नहीं है जब एजेंसी ने कर्मचारियों को वेतन के लिए रुलाया हो, इससे पहले भी कई बार वेतन मिलने में विलंब हो चुका है, लेकिन यह पहली बार है जब करीब तीन महीने से वेतन कर्मचारियों को नहीं मिला है जिसके चलते कर्मचारियों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है। 10,500 रुपये महीने पर नौकरी करने वाले इन कर्मचारियों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है।

यह भी पढ़ें:-OBC Reservation पर UP की सियासत में मचा घमासान, सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी, पढ़ें किसने क्या कहा...