पहले किडनैप, फिर सिर धड़ से अलग किया, पाकिस्तान में 40 साल की हिंदू महिला की बेरहमी से हत्या
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 40 साल की हिंदू महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। महिला को पहले किडनैप किया गया था और फिर उसका सिर धड़ से अलग कर झाड़ियों में फेंक दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विधवा महिला की बॉडी बहुत ही बुरी हालत में सरसों के खेत से बरामद की गई। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, महिला के शव से सिर और ब्रेस्ट अलग था और उसकी खाल छिली हुई थी। यह खबर सामने आने के बाद बुधवार सुबह हिंदू सीनेटर कृष्णा कुमारी सिंझोरों पहुंचीं।
Brutal murder of widowed woman, 40-Y, Daya Bheel (belong to minority community) in Sinjhoro Sindh ,her body is found beheaded and mutilated and skinned, Sindh govt should immediately arrest such murderers. Even I can't share the photos of the gruesome killing#JusticeForDayaBheel pic.twitter.com/cVTrKaQNcp
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) December 28, 2022
खबरों के बाद हरकत में आई पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और महिला के शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। सिंझोरो और शाहपुरचक्कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृत महिला के घर भी पूछताछ के लिए पहुंची।
रिपोर्ट के मुताबिक, विधवा महिला दया भील की बर्बर हत्या का स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया। संघर जिले के पिपल्स पार्टी ऑफ माइनॉरिटजी विंग के रिप्रेजेंटेटिव भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने उन्हें मामले की जानकारी दी और बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है और जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : फिलीपींस में भारी बारिश और बाढ़ से सड़क व पुल क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति ठप...32 लोगों की मौत