उत्तर प्रदेश में स्किल सर्टिफिकेशन कोर्स राजकीय विद्यालयों के छात्रों की राह करेंगे आसान
अमृत विचार लखनऊ। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में संचालित राजकीय विद्यालयों में शुरू हुए स्किल सर्टिफिकेट कोर्स छात्र-छात्राओं की राह आसान करेंगे। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों इन सभी कोर्सों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इन कोर्सों का लाभ अधिक छात्र-छात्राओं को मिल इसके लिए व्यावसायिक कुशलता में अभिरुचि रखने वाले छात्र छात्राओं को चिन्हित भी किया जायेगा। कोर्स का संचालन सही हो इसकी सूचना जिलाधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकस मिशन को उपलब्ध करवाई जाएगी।
निर्धारित अवधि में ही पूरे होंगे कोर्स
स्किल सर्टिफिकेशन कोर्स निर्धारित अवधि में ही पूर्ण हो इसके लिए उत्तर प्रदेश कौशल मिशन द्वारा व्यसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं की उपस्थिति ऑनलाइन आधार आधारित पोर्टल के माध्यम से लिये जाने की भी व्यवस्था की गई है। छात्रों के हित में इसका प्रचार प्रसार भी किया जायेगा।
लखनऊ मंडल में जेडी माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी कर रहे निगरानी
स्किल कोर्स समय से शुरू हो छात्रों को इसका लाभ मिले इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने आदेश जारी किया है। वहीं लखनऊ मंडल में आने वाले सभी जिलों की जिम्मेदारी जेडी माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी निगरानी कर रहे हैं। जेडी माध्यमिक ने बताया कि सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिशा निर्देश जारी किए गये हैं। साथ ही कोर्सो का लाभ पाने वाले छात्रों का डाटा भी तैयार किया जायेगा।
कोट.............
प्रदेश सरकार की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विशेष योजना चलाई जा रही है,संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल की ओर से भी सभी डीआईओएस को दिशा निर्देश जारी किए गये हैं। डीआईओएस छात्राओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए सम्बन्धित विद्यालय प्रबन्ध समन्वय बनाते हुए उनके स्किल सर्टिफिकेशन कोर्स का लगातार अनुश्रवण करेंगे।
डॉ दिनेश कुमार मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मंडल