उत्तर प्रदेश के 107 आईएएस अफसर प्रोन्नत, पूरी हुई डीपीसी

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार को 107 आईएएस अफसरों को प्रमोशन कर दिया है। बुधवार को डायरेक्ट प्रमोशन कमेटी डीपीसी की संपन्न हुई बैठक में 1998 बैच,2007 बैच और 2019 बैच के अधिकारियों का नाम शामिल है। प्रमोशन पाए अधिकारियों में 1998 बैच के 6 आईएएस अफसर प्रमुख सचिव बने हैं।
वहींआलोक कुमार तृतीय,अनिल सागर प्रमुख सचिव बने हैं। अनिल कुमार, अजय चौहान भी प्रमुख सचिव बने हैं। इसके साथ है पंधारी यादव और नीना शर्मा भी प्रमुख सचिव बनीं हैं। इसके साथ है 2007 बैच के 9 आईएएस अफसर सचिव रैंक में प्रमोट हुए हैं।
नोएडा डीएम सुहास एलवाई सचिव पद पर प्रमोट हुए हैं, शीतल वर्मा, आलोक तिवारी सचिव पद पर प्रमोट हुए हैं। चैत्रा वी, नवीन कुमार, मुथुस्वामी सचिव पद पर प्रमोट हुए हैं। प्रभु नारायण सिंह और अभय सचिव स्तर पर प्रमोट हुए हैं। वहीं डॉक्टर आदर्श सिंह सचिव पद पर प्रमोट किए गए हैं। ये सब अधिकारी 1 जनवरी से नए पद पर पदभार ग्रहण करेंगे।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: शिक्षा निदेशक के सामने खुलेगा भ्रष्टाचार का चिट्ठा