बहराइच: घर में घुसे तेंदुए ने बकरी को बनाया निवाला

हाका लगाने पर जंगल की ओर भागा 

बहराइच: घर में घुसे तेंदुए ने बकरी को बनाया निवाला

अमृत विचार, बिछिया / बहराइच। कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत चहलवा ग्राम पंचायत के मजरा टेड़िया में बीती रात एक ग्रामीण के घर में दीवार फांद कर घुसे तेन्दुए ने आंगन में बंधी बकरी को निवाला बना लिया। हाथ पाकर जगे ग्रामीणों के हाका लगाने पर तेंदुआ जंगल की ओर गया। रेंज कार्यालय पर घटना की सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक कोई भी वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है। घटना से गांव के लोगों में दहशत है।  

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत चहलवा ग्राम पंचायत का टेड़िया गांव जंगल के निकट स्थित है। मंगलवार रात गंगाराम के घर के एक हिस्से में स्थित अहाते में बकरी बंधी हुई थी। रात 12:00 बजे के आसपास जंगल से निकलकर आया तेंदुआ दीवार फांद कर घर में घुस गया। तेन्दुए ने झपट्टा मारकर बंधी बकरी को निवाला बना लिया। बकरी के छटपटाने की आहट मिलने पर परिजनों की नींद खुली। लोगों ने खिड़की से झांका तो आंगन में तेंदुए को देखकर सभी सकते में आ गए। इसके बाद परिवार के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। जवाब में गांव के लोगो ने भी हांका लगाया। शोर अधिक होने पर कुछ देर बाद तेंदुआ जंगल की ओर गया। लेकिन तब तक बकरी की मौत हो चुकी थी। दहशत के चलते परिवार के लोग रात भर सो नहीं सके। 

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से तेंदुआ लगातार गांव में दिखाई दे रहा है जिससे लोग दहशत में है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई है लेकिन कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है। डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि सूचना मिली है टीम भेजी जा रही है।


ये भी पढ़ें - Video: यूपी पुलिस के इस SI ने कराई फजीहत, DIG के सामने नली में डाल दी गोली