बरेली: अजमेर जाने को जायरीन बेताब, ट्रेनों में लंबी वेटिंग से निराश

गरीब नवाज उर्स के एक महीने पहले ही ट्रेनों में लंबी वेटिंग

बरेली: अजमेर जाने को जायरीन बेताब, ट्रेनों में लंबी वेटिंग से निराश

बरेली, अमृत विचार। अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज की दरगाह पर जनवरी के आखिरी सप्ताह में उर्स का आगाज होगा। उर्स में शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोग पहुंचते हैं। बरेली से भी अकीदतमंद गरीब नवाज के उर्स में शामिल होने के लिए ट्रेन के जरिए जाते हैं।

यह भी पढें- शीतलहर की चपेट में बरेली, गलन बढ़ने पर स्कूल भी कराए बंद

लेकिन उर्स में अभी एक महीन बाकी है, बावजूद इसके अधिकतर ट्रेनों के अंदर वेटिंग शुरू हो चुकी है। जायरीन तेजी के साथ उर्स में शामिल होने के लिए अलग-अलग ट्रेनों से अपने टिकट बुक करा रहे हैं। वहीं जो जायरीन अजमेर जाने को दो बेता हैं, पर ट्रेनों की लंबी वेटिंग ने उन्हें निराश किया है।

बरेली से गरीब नवाज एक्सप्रेस, पोरबंदर एक्सप्रेस, आला हजरत एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर सिटी, सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस आदि ट्रेनें अजमेर के लिए जाती हैं। ट्रेनों में वेटिंग के चलते जायरीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग कर रहे हैं। बरेली से भुज जाने वाली ट्रेन को छोड़कर बरेली जंक्शन से किसी ट्रेन में कनफर्म टिकट नहीं मिल रहे।

अजमेर जाने वाली ट्रेनें व उनमें टिकट की स्थिति

15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस: यह ट्रेन किशनगंज से अजमेर के बीच चलती है। बरेली जंक्शन पर इस ट्रेन का ठहराव सोमवार, बुधवार व शनिवार को होता है। गरीब नवाज एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में 23 जनवरी को 39 वेटिंग, 25 जनवरी को 68 वेटिंग व 28 जनवरी को 71 वेटिंग ऑनलाइन पोर्टल पर दिख रही है। इन तिथियों में ट्रेन के एसी थर्ड व एसी फर्स्ट में भी वेटिंग है।

19270 पोरबंदर बाबू धाम एक्सप्रेस: यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से पोरबंदर के बीच चलती है। सोमवार व मंगलवार को ट्रेन का ठहराव बरेली जंक्शन पर होता है। ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में 23 जनवरी को 50 वेटिंग, 24 जनवरी को 64 वेटिंग, 30 जनवरी को 41 वेटिंग ऑनलाइन दिखा रहा है। ट्रेन की एसी थर्ड व एसी सेकेंड में भी इन तिथियों के दौरान वेटिंग है। एसी फर्स्ट में बेहद कम टिकट बचे थे।

14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस: यह ट्रेन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को बरेली से भुज के बीच चलती है। इस ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में 23 जनवरी को एक टिकट उपलब्ध, 25 जनवरी को 62 आरएसी, 27 जनवरी को 25 वेटिंग, 29 जनवरी को 57 व 30 जनवरी को 22 टिकट उपलब्ध दिखा रहा है। ट्रेन के थर्ड एसी व सेकेंड एसी में भी काफी टिकट उपलब्ध हैं।

14311 आला हजरत एक्सप्रेस: यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को बरेली जंक्शन से भुज के बीच चलती है। इस ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में 24 जनवरी को 15 टिकट उपलब्ध, 26 जनवरी को 45 वेटिंग, 28 जनवरी को 3 वेटिंग, 31 जनवरी को 100 टिकट उपलब्ध दिखा रहा है। ट्रेन के थर्ड एसी व सेकेंड एसी में भी 28 जनवरी को छोड़कर कनफर्म टिकट मिल रहे हैं।

19602 न्यूजलपाई गुड़ी-उदयपुर सिटी: यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से उदयपुर सिटी के बीच चलती है। अजमेर जाने वाली इस ट्रेन का ठहराव बरेली जंक्शन पर मंगलवार को होता है। ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में 24 जनवरी को 41 वेटिंग व 31 जनवरी को 19 वेटिंग दिखा रहा है। इन तिथियों में ट्रेन के थर्ड एसी व सेकेंड एसी में भी वेटिंग चल रही है।

20940 सुल्तानपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस: सुल्तानपुर से अहमदाबाद अहमदाबाद के बीच चलने वाली यह ट्रेन साप्ताहिक स्पेशल है। इस ट्रेन का बरेली जंक्शन पर ठहराव गुरुवार को होता है। ट्रेन के अंदर 26 जनवरी को 60 वेटिंग आनलाइन पोर्टल पर दिखा रहा है। 26 जनवरी को ट्रेन के थर्ड एसी व सेकेंड एसी में भी वेटिंग है।

एक फेरे के लिए रेलवे चलाएगा उर्स स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने अजमेर में होने वाले 811 वें सालाना उर्स के मौके पर जायरीन को सुविधा दी है। इसके लिए छपरा से अजमेर के बीच एक जोड़ी उर्स विशेष ट्रेन का संचालन किया जायेगा। 05103 छपरा-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 25 जनवरी बुधवार व 05104 अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी सोमवार को एक फेरे के लिए चलाई जायेगी। इज्जतनगर मंडल में ये ट्रेनें यात्रियों को कासगंज से मिलेंगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: जहरखुरानी मामले में कार्रवाई, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक को किया लाइन हाजिर