बरेली: जहरखुरानी मामले में कार्रवाई, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक को किया लाइन हाजिर
बरेली, अमृत विचार। एसपी जीआरपी ने बरेली जंक्शन के थाना प्रभारी विनोद कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। इससे पहले सप्ताह भर पूर्व उन्हें लाइन हाजिर किया गया था, जिसे बाद में निरस्त किया गया, लेकिन अब एक बार फिर कार्रवाई की गई है।
दरअसल हाईकोर्ट द्वारा जहरखुरानी के एक मामले में बार-बार रिमाइंडर देने के बावजूद उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह द्वारा शपथ पत्र नहीं दाखिल किया जा रहा था। जिसमें कोर्ट ने एसपी रेलवे को तलब कर लिया था। जिसके बाद दरोगा पर एसपी रेलवे ने निलंबन की कार्रवाई की। बाद में प्रभारी निरीक्षक के निलंबन के भी आदेश हुए, लेकिन थोड़ी देर बाद आदेश पर रोक लगा दी गई। वहीं अब आखिरकार जीआरपी प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है।
यह भी पढ़ें- शीतलहर की चपेट में बरेली, गलन बढ़ने पर स्कूल भी कराए बंद
