शीतलहर की चपेट में बरेली, गलन बढ़ने पर स्कूल भी कराए बंद
न्यूनतम तापमान में आई गिरावट, 6 डिग्री तक पहुंच गया पारा
बरेली, अमृत विचार। बरेली शीतलहर की चपेट में आती दिख रही है। जिस तरह से पारा लुढ़क रहा है, उससे लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढे़ेंगी। बर्फीली हवाओं ने सुबह से ऐसी ठिठुरन बढ़ाई है कि सोमवार को दिनभर लोग ठिठुरते नजर आए। पारा भी लुढ़ककर 6 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम की स्थिति बेहद खराब देख जिला प्रशासन ने दो दिन के लिए कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करा दिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: सिगरेट के रुपए मांगने पर जमकर बवाल...दबंगों ने लाठी-डंडों से किया हमला, वीडियो वायरल
दोपहर बाद करीब 3 बजे निकली हल्की धूप से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली लेकिन धूप कोहरे में छुपने के साथ फिर एक साथ मौसम में ठंडक बढ़ गई। शाम होते ही घना कोहरा आ गया। लोग ठंड से राहत पाने की व्यवस्थाओं में जुट गए हैं। शाम 6 बजे कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई। इससे लोगों को वाहन चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिनभर आलम यह रहा कि लोग सर्द भरी हवाओं और ठंड से कांपते नजर आए।
पंतनगर स्थित जीबी पंत विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक आरके सिंह के मुताबिक हवाओं के कारण ठंड ज्यादा महसूस हो रही है। सोमवार को सुबह का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अभी अगले करीब 5 दिनों तक यही स्थिति रहेगी। दिन में बहुत हल्की धूप रहेगी लेकिन दोपहर बाद हाड़ कंपाने वाली ठंड रहेगी। उन्होंने बताया कि उत्तर-पश्चिम से चलने वाली तेज हवाएं अपने साथ ठंड लेकर आ रहींं हैं।
गिरा तापमान और बढ़ेगी ठंड
दो दिनों में ही पारा करीब चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क चुका है। आंकड़ों के मुताबिक बीते रविवार से पहले 10 से 11 डिग्री रह न्यूनतम तापमान इस समय 6 डिग्री तो अधिकतम तापमान 24 से 25 से लुढ़ककर 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में पारा और ज्यादा गिरने की संभावना है।
माध्यमिक व बेसिक के स्कूल बंद करने के आदेश
सोमवार को तापमान में आई गिरावट और शीतलहर के कारण माध्यमिक स्कूलों को भी बंद कराने के आदेश जारी हो गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने बच्चों को ठंड से बचाव को देखते हुए 27 व 28 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस कार्यालय से 29 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने को कहा गया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक तापमान में यदि इसी प्रकार गिरावट रही तो स्कूलों को आगे भी बंद रखने को कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- बरेली: विवि और महाविद्यालयों में 30 दिसंबर से रहेगा शीतकालीन अवकाश
