अफगानिस्तान ने पहलगाम हमले की निंदा की, जानिये क्या कहा...

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

काबुल/ नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने बुधवार को पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयासों को कमजोर करती हैं। 

काबुल में अफगान तालिबान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहर बल्खी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात का विदेश मंत्रालय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पर्यटकों पर हाल ही में हुए हमले की कड़ी निंदा करता है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है। इस तरह की घटनाएं क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयासों को कमजोर करती हैं।” मुंबई में अफगानिस्तान के वाणिज्य दूतावास ने अपने हैंडल पर इस संदेश को फिर से पोस्ट किया। 

अफगानिस्तान में तालिबान शासन का आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के साथ लंबे समय से झगड़ा चल रहा है, जिसमें पाकिस्तान तालिबान शासन पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाता है, जो पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमले करता है। काबुल शासन ने टीटीपी हमलों में किसी भी भूमिका से इनकार किया है, लेकिन पाकिस्तान का आरोप है कि वे अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में शरण लिए हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: UPSC में सफल हुए अभ्यर्थियों का क्या होगा? कहां दी जाएगी उनको ट्रेनिंग, पहली पोस्टिंग जानिए सबकुछ

संबंधित समाचार