अयोध्या: कायाकल्प योजना में तीन जिला स्तरीय, आठ सीएचसी, आठ पीएचसी व 10 सब सेंटरों को दिया गया अवार्ड
22.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कायाकल्प योजना के तहत राज्य स्तर की टीमों ने चिकित्सालयों की ओर से किए गए कार्यों व उपलब्धियों के मूल्यांकन के आधार पर जिले के 29 सरकारी अस्पतालों को अवार्ड प्रदान किया है। अवार्ड पाने वालों में जिला चिकित्सालय, जिला महिला अस्पताल, श्रीराम चिकित्सालय के साथ आठ सीएचसी, आठ पीएचसी तथा 10 उपकेन्द्र/ हेल्थ वेलनेस सेंटरों को कायाकल्प अवार्ड से नवाजा गया है।
जिले में अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेतिया को प्रथम व उपकेन्द्र सरेठी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं अंजना रनर अप के बतौर पुरस्कृत हुईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड स्कीम के अंतर्गत अवार्ड धनराशि का 25 प्रतिशत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्साहवर्धन के लिए और शेष 75 प्रतिशत राशि चिकित्सालय के चिह्नित गैप क्लोजर, सुदृढीकरण, साज-सज्जा, रखरखाव, स्वच्छता व्यवस्था एवं गुणवत्तापरक सेवाओं व मरीजों से सम्बंधित सुविधाओं को बढ़ाने में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें;-जिला एथलेटिक्स: सब जूनियर व जूनियर चैंपियनशिप में एथलीटों ने दिखाया दम