जहरीली शराब कांड में मौत, गिरफ्तारी और सजा के सरकारी आंकड़े फर्जी: सुशील मोदी
पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने जहरीली शराब के मुद्दे पर सवालों का सिलसिला जारी रखते हुए आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में फर्जी आंकड़े जारी कर रही है। मोदी ने सोमवार को यहां बयान जारी कर कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता जहरीली शराबकांड में मौत, सजा और गिरफ्तारी के फर्जी आंकड़े परोस रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जहरीली शराब से मौत के छह साल के वर्षवार आंकड़े आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर जारी क्यों नहीं करती।
ये भी पढ़ें- बेघरों के लिए रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी को लेकर जागरूकता फैलाएगा DUSIB
भाजपा सांसद ने कहा कि गोपालगंज जहरीली शराबकांड में 19 लोगों की मौत हुई जबकि राज्य सरकार ने केवल छह लोगों के मरने की जानकारी केंद्र सरकार को क्यों दी। उन्होंने कहा कि इस घटना में स्थानीय अदालत ने जिन 13 अभियुक्तों को फांसी या उम्र कैद की सजा सुनायी, वे सभी साक्ष्य के अभाव में हाईकोर्ट से बरी हो गए। सरकार मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गवाह पेश करने में क्यों नाकाम रही।
मोदी ने कहा कि गोपालगंज की घटना में 14 पीड़ित परिवारों को उत्पाद कानून की धारा-42 के तहत 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिया गया था। अब सरकार यह कैसे कह रही है कि शराबकांड के पीड़ितों को मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है । उन्होंने सवाल किया कि जहरीली शराब बेचने के दोषियों से मुआवजा वसूलने की कार्रवाई पर जब हाईकोर्ट ने रोक लगा दी, तब सरकार ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील क्यों नहीं की।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीरः वादे पूरा नहीं किये गये तो आंदोलन तेज करेंगे: रहबर-ए-खेल शिक्षक