बेघरों के लिए रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी को लेकर जागरूकता फैलाएगा DUSIB

बेघरों के लिए रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी को लेकर जागरूकता फैलाएगा DUSIB

नई दिल्ली। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) अपनी शीतकालीन कार्य योजना के तहत रैन बसेरों में बेघरों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी देने के लिए इस सप्ताह एक जागरूकता अभियान चलाएगा।

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 रेस्क्यू वैन शहर के कई स्थानों पर तैनात की गई हैं। डीयूएसआईबी के सदस्य बिपिन राय ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, प्रत्येक वैन में दो स्वयंसेवक हैं और अब तक शहर भर में ऐसी 15 वैन तैनात की जा चुकी हैं।

हम एक और जागरूकता अभियान भी शुरू करेंगे ताकि अधिक से अधिक बेघर लोग हमारी शीतकालीन कार्य योजना के तहत प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

इस जागरूकता अभियान की शुरुआत बुधवार से होगी। राय ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट के मद्देनजर बेघरों के लिए डीयूएसआईबी द्वारा अब तक 33 स्थानों पर लगभग 150 तंबू लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया अब तक हमने सभी सुविधाओं वाले, 150 तंबू लगाए हैं। ये वही सुविधाएं हैं जो आश्रय गृहों में दी जाती हैं। शहर में जरूरत के अनुसार हम तंबुओं की संख्या बढ़ाएंगे। दिल्ली सरकार ने बेघरों के लिए शीतकालीन कार्य योजना शुरू की है जिसमें उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में सभी आश्रय गृहों में भोजन तथा अन्य सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना शामिल है। 

ये भी पढ़ें : Modeling Data से Jammu-Kashmir में Corona Virus की बड़ी लहर की आशंका नजर नहीं आती : Health Experts