बुलंदशहर जेल बनी यूपी की दूसरी फाइव स्टार जेल

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथारिटी ऑफ इंडिया ने फाइव स्टार रेटिंग देकर सौंपा सार्टिफिकेट

बुलंदशहर जेल बनी यूपी की दूसरी फाइव स्टार जेल

अमृत विचार, लखनऊ।  फूड सेफ्टी एन्ड ऑथारिटी ऑफ इंडिया ने बुलंदशहर जेल को यूपी दूसरी फाइव स्टार जेल का दर्जा दिया है। जेल में कैदियों को दिए जा रहे खाने को ईट राइट कैंपस और फाइव स्टार रेटिंग दी है। जेल की रसोई में कैदियों के खाना पकाया जाता है। फूड सेफ्टी एन्ड ऑथारिटी ऑफ इंडिया यानि एफएसएसएआई की टीम ने खाने की गुणवत्ता और हाइजीन कीचन का मुआयना किया। इसके बाद बुलंदशहर की जेल यह सम्मान पाने वाली यूपी की दूसरी जेल बन चुकी है।

 उत्तर प्रदेश पुलिस के जेल महानिदेशक कार्यालय कीओर से स्पष्ट किया गया कि फूड सेफ्टी एन्ड ऑथारिटी ऑफ इंडिया की टीम ने बुलंदशहर की डिस्ट्रिक्ट जेल की किचन का गुणवत्ता के कठोर मानकों पर कई बार सघन निरीक्षण परीक्षण किया। इस दौरान टीम ने भोजन की गुणवत्ता,रखरखाव, स्टोरेज,किचन की हाइजीन व्यवस्थाओं का परीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।

खाद्य पदार्थों के नमूने परीक्षण के बाद मानकों पर खरे उतरे। जिसके बाद फूड सेफ्टी एन्ड ऑथारिटी ऑफ इंडिया ने बुलंदशहर की जेल को हाइजिन और ईट राइट कैंपस के लिए फाइव स्टार की रेटिंग देते हुए एक्सीलेंट सर्टिफिकेट से सम्मानित किया । इससे पहले फर्रुखाबाद की डिस्ट्रिक्ट जेल को यह सर्टिफिकेट दिया गया था। इसके लिए जेल महानिदेशक आनंद कुमार ने बुलंदशहर जेल के अधिकारियों और कैदियों को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें:-दुस्साहस : महिला सिपाही पर तानी पिस्टल, एसिड अटैक की दी धमकी