बदायूं: गुरु पर्व के उपलक्ष्य पर हर्षोल्लास से निकाला गया नगर कीर्तन
जोगीपुरा स्थित गुरुद्वारा से निकला नगर कीर्तन, जगह-जगह पूष्प वर्षा कर किया स्वागत
बदायूं, अमृत विचार। श्री गुरुनानक सत्संग सभा की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से श्री गुरुनानक देव के 555वें प्रकाश पर्व उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। जोगीपुरा गुरुद्वारा से गुरु ग्रंथ साहिब और पंच प्यारों की अगुवाई में आयोजन हुआ। जगह-जगह स्वागत हुआ। नगर कीर्तन शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा और गुरुद्वारा पर समाप्त हुआ। इस मौके पर प्रसाद वितरण किया गया।
नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाने के लिए पंजाब से आए पाइप बैंड, रुद्रपुर के ढोल, मुरादाबाद के अखाड़े, स्कूली बच्चे व सरदार अजय पाल सिंह के ताइक्वांडो ग्रुप ने जमकर प्रशंसा प्राप्त की। कीर्तन गुरुद्वारा से लाबेला चौक, कैलाश टॉकीज, सुभाष चौक, पुराना बाजार, मढ़ई चौक, काली सड़क, पंजाबी मोहल्ला, टिकटगंज, खैराती चौक, गोपी चौक आदि से होकर गुजरा। संगत ने कीर्तन के द्वारा सारा माहौल भक्ति मय कर दिया। सभी संगत में उत्साह एवं हर्ष दिखाई दिया। नगर कीर्तन की समाप्ति पर सभी संगत ने गुरु का लंगर ग्रहण किया। गुरुद्वारा जोगीपुरा के प्रधान सरदार प्रतिपाल सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक खुराना आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।