बरेली: सर्दी में कार के AC-Heater चलाते समय शीशे को थोड़ा खुला रखें- परिवहन विभाग

हादसों पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी

बरेली: सर्दी में कार के AC-Heater चलाते समय शीशे को थोड़ा खुला रखें- परिवहन विभाग

बरेली, अमृत विचार। सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। सड़कों पर घना कोहरा छा रहा है। ऐसे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि हादसों से बचा जा सके। परिवहन विभाग ने कोहरे में वाहन चलाने को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा है कि हीटर फैन चलाते समय कार में दरवाजों के शीशे थोड़े खुले रखें।

यह भी पढ़ें- बरेली: रामगंगा नगर में ढाई करोड़ से दो बेसिक स्कूलों का निर्माण करवा रहा बीडीए

वाहन को धीमा और सावधानी पूर्वक चलाएं। अगर संभव हो तो कोहरे में यात्रा न करें। तापमान को एसी और हीटर के बीच सेटिंग पर रखें। उसकी हवा विंड स्क्रीन की ओर कर दें। इससे विंड स्क्रीन पर भाप नहीं जमेगी। इसके अलावा फ्रंट डिमिस्टर और रियर डिफॉगर का प्रयोग करें।

एआरटीओ प्रवर्तन जेपी गुप्ता ने बताया कि वाहन के फॉग लैंप व हेडलैंप को ऑन करके हेडलाइट को लो बीम पर रखें। कोहरे में सफेद पट्टी को देखते हुए उसके किनारे चलाने का प्रयास करें। वाहन चलाते समय स्टीरियो और एफएम को बंद कर दें। वहीं किसानों से कहा गया है कि वह अपने वाहनों में पीछे लाल रेट्रो रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगवा लें। वाहन चालकों से ओवरटेक नहीं करने को भी कहा गया है।

कोहरे में वाहन चलाने को लेकर परिवहन विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें वाहन चालकों से सावधानी बरतने को कहा गया है। कोहरे में हादसों पर रोक लगाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं---दिनेश कुमार, आरटीओ प्रवर्तन।

यह भी पढ़ें- बरेली: लहरा उठा परचम-ए-नियाज़िया, दस रोजा उर्स का हुआ आगाज़