Russia Fire : रूस के नर्सिंग होम में लगी आग, अब तक 22 लोगों की दर्दनाक मौत
मॉस्को। रूस के केमेरोवो शहर में शुक्रवार रात को एक निजी नर्सिग होम में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई। रूसी जांच समिति ने यह जानकारी दी। समिति द्वारा टेलीग्राम पर दी गई जानकारी में बताया गया कि इस दुर्घटना में पहले 13 लोगों के मरने की खबर थी। अब आंकड़ा बढ़ कर 22 हो गया है। छह अन्य लोग घायल हैं अस्पताल में भर्ती कराये गये लोग काफी जले हुए हैं और उनकी हालत गंभीर है।जांच समिति दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
1/ #Russia
— David Kime (@CyberRealms1) December 24, 2022
The death toll in a fire in a private nursing home in Kemerovo has risen to 20 people, the Ministry of Emergency Situations reported. Debris is being cleared.
The Investigative Committee of the Russian Federation for the Kemerovo region opened a criminal case. https://t.co/kOiNHdI38Q pic.twitter.com/s4HYqVewvf
केमेरोवो की स्थानीय सरकार ने बताया कि आग शनिवार को भी लगी रही और उसने 180 वर्ग मीटर क्षेत्र को इसने अपनी जद में लिया। एक बयान में कहा गया कि आग सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के कारण यह आग लगी। रूस के आपात मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि आग पर कल स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 39 मिनट पर काबू पा लिया गया।
यह पहली घटना नहीं
केमेरोवो के नर्सिंग होम में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। आठ जनवरी को दो मंजिला बोर्डिंग हाउस 'गोल्डन एज' की पहली मंजिल पर आग लग गई थी। 48 लोगों को निकाला गया, चार की मौत हो गई थी। 2018 के एक भीषण अग्निकांड में केमेरोवो के मॉल में आग लगने से 37 बच्चों सहित 60 लोगों की मौत हो गई थी। मई 2020 में भी क्रास्नोगोर्स्क में एक निजी केयर होम में आग लग गई थी, जिसमें 9 बुजुर्ग जलने और दम घुटने से मर गए थे।
ये भी पढ़ें : Shooting in america : क्रिसमस से पहले Mall of America में गोलीबारी, एक युवक की मौत